राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के चुनाव 1दिसम्बर को
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के चुनाव 1दिसम्बर को बुरहानपुर, मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति जिला-बुरहानपुर इकाई की कार्यकारिणी समिति के चुनाव दि. 1दिसम्बर,रविवार को अपराह्न 4बजे स्थानीय राष्ट्रभाषा वाचनालय कक्ष में सम्पन्न होंगे। यह जानकारी समिति के सचिव डॉ. वीरेन्द्र निर्झर' ने दीयहाँ उल्लेखनीय है कि विगत दिनों समिति के संरक्षक श्री तेजपाल भट्ट एवं अध्यक्ष श्री नन्दकिशोर देवड़ा का निधन हो गया था